दिल्ली में पुराने वाहनों को आज से ईंधन नहीं मिलेगा

दिल्ली में पुराने वाहनों को आज से ईंधन नहीं मिलेगा


नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर 10 वर्ष से पुराने डीजल और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों को अब ईंधन नहीं दिया जाएगा। इसके लिए राज्य के सभी पेट्रोल पंपों पर विशेष एएनपीआर कैमरों से निगरानी की जाएगी। । 
दिल्ली में उम्र पूरी कर चुके वाहनों की संख्या करीब 62 लाख है। 2015 में राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने 10 साल से ज्यादा पुराने डीजल और 15 साल से ज्यादा पुराने पेट्रोल वाहनों पर पाबंदी लगा दी थी। बाद में वर्ष 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने भी इस संबंध में आदेश जारी किए। अब इस पर कार्रवाई शुरू हो गई है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने एक जुलाई से सभी पेट्रोल पंपों पर पुराने

पेट्रोल पंप के आसपास 200 टीमें तैनात की गई पुराने वाहनों की पहचान करने वाले कैमरे लगाए

वाहनों को ईंधन नहीं देने के निर्देश दिए हैं। परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के साथ मिलकर इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। पेट्रोल पंपों के आसपास 200 से ज्यादा टीमों को तैनात किया जाएगा।

पेट्रोल पंपों पर लगे विशेष कैमरे पुराने वाहनों की पहचान कर इसकी जानकारी स्पीकर पर पेट्रोल पंप कर्मचारियों को देंगे, जिसके बाद ऐसे वाहनों को ईंधन देने से मना कर दिया जाएगा।